6
कन्या
Virgo Archives
16/03/2025
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातको की शुरुआत खर्चो से हो सकती है। आपके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना होगी तथा सामाजिक क्षेत्र मैं मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्यो से जुड़े व्यापारियों को अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कोई अच्छी खबर आपकी ख़ुशी बड़ा सकती है। सेहत ठीक रहेगी अगर कोई ब्लड प्रेसर के मरीज है तो दवाई समय से ले। क्रोध तथा चीड़ चिडेपन से दूर रहे अच्छा रहेगा।