4

कर्क
Cancer

4

कर्क
Cancer
Archives

24/11/2023

27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह किसी पुरानी चली आ रही समस्या मैं राहत मिल सकती है। किसी भी प्रकार के जमीन -जायदाद तथा मकान से सम्बंधित कार्यो मैं आपको सफलता प्राप्त होगी। माता से लाभ तथा सुखो की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते आप अपने साज-सज्जा के ऊपर अधिक व्यय कर सकते है तथा घर के लिए किसी प्रकार के सामान की खरीदारी कर सकते है। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।