7
तुला
Libra Archives
02/08/2024
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातक की आर्थिक स्तिथि को मजबूती होगी। आपके सभी कार्य आसानी से पूर्ण होते जायेगे। पारिवारिक सहयोग तथा ख़ुशी का वातावरण बनेगा। कार्यक्षेत्र मै कार्य का अधिक भार होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है।प्रॉपर्टी से जुड़े जातको के लिए अचानक लाभ की स्तिथि बन सकती है। किसी धार्मिक आयोजन मैं भाग ले सकते है।