8

वृश्चिक
Scorpio

8

वृश्चिक
Scorpio
Archives

02/08/2024

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातको को व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा लाभजनक स्थिति बनेगी। नौकरीपेशा बाले लोग भी लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग पर प्रभाव बना रहेगा।स्वास्थ्य सामान्य रहेगा किन्तु आलस्य बना रह सकता है। हफ्ते के मध्य मैं अपनी वाणी पर संयम बनाये रखे अन्यथा नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन तथा प्रेम सम्बन्धो मैं मधुरता बढ़ सकती है।