910
मकर
Capricorn Archives
02/08/2024
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्तहा मकर राशि के जातको की शुरुआत लाभ देने बाली रह सकती है। धनलाभ के योग रहेंगे। यह हफ्ता व्यापारिक वर्ग के लोगो को अच्छे लाभ देने वाला साबित हो सकता है। हफ्ते के मध्य मैं व्यर्थ की भागदौड़ तथा खर्च लगा रह सकता है। क़ानूनी मामला परेशानी खड़ी कर सकता है। मानशिक तनाव बढ़ सकते है। पिता से मतभेद या पिता को कष्ट संभव है।