7
तुला
Libra Archives
16/03/2025
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। अपनी जमा पूंजी को लेकर कोई निर्णय ले सकते है। आपके द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंशा होगी। आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस हफ्ते आप अपनी सुख सुविधाओं को और अच्छा करने पर खर्च कर सकते है। नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्तिथिया और मजबूत होगी। छात्रों के लिए हफ्ता अच्छा बना हुआ है। पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वाह मन से करेंगे।