5
सिंह
Leo Archives
16/03/2025
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ यह सप्तहा सिंह राशि के जातको के लिए अच्छा रहेगा। आत्मविश्वास मैं वृद्धि होगी। आपकी आय तथा जमा धन राशि मैं बढ़ोत्तरी के योग बने रहेंगे। नौकरी में स्तिथियाँ पहले से और अच्छी होगी अगर नौकरी की तलाश में तो वह प्राप्त हो सकती है। इस हफ्ते व्यापारिक क्षेत्र से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक लोगो के साथ आनंद और खुशियों के पल व्यतीत करेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी खान पान का ध्यान रखे।