5
सिंह
Leo Archives
27/12/2024
ॐ इस सप्ताह शुरूआती दिनों मैं सेहत तथा खर्च को लेकर परेशान हो सकते है। धन प्राप्ति के लिए कोई नया कार्य शुरू कर सकते है। धन लाभ के योग बनेगे तथा आर्थिक स्तिथि पहले से अच्छी होगी।भाई बहनो के सहयोग से कार्यो मैं सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी वर्ग के साथ वाद विवाद से बचे। छात्रों के लिए हफ्ता सामान्य रहेगा।