3
मिथुन
Gemini Archives
16/03/2025
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको को अपने पराक्रम के बल पर धन लाभ की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य ठीक ठाक बना रहेगा,लेकिन पेट से सम्बन्धित कोई विकार परेशान कर सकता है। नौकरी कर रहे जातको को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्य बिना अबरोध के पूर्ण होंगे। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नया वाहन की खरीदारी कर सकते है। जीवन साथी के साथ तालमेल बना कर चले उचित रहेगा।