4
कर्क
Cancer Archives
16/03/2025
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्तहा कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्तिथि मजबूत बन सकती है। इस हफ्ते आपको कोई परेशानी और चिंता तो बनी रहेगी, लेकिन जल्द ही उसका समाधान भी प्राप्त हो सकता है। धन को लेकर कोई आपकी मदद के लिए आगे आ सकता है। व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता लाभ देने बाला बना रहेगा। भाई बहेनो का सहयोग मिलेगा। सेहत को लेकर कोई लापरवाही न बरते ,प्रेम प्रसंग को लेकर स्तिथियाँ अच्छी बनी रहेगी।