1
मेष
Aries Archives
16/03/2025
मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक के लिए नौकरी और व्यापार तथा छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी यात्रा के योग बन सकते है। राजनीतिक्षेत्र से जुड़े जातको के लिए हफ्ता लाभ देने बाला बना रहेगा। आपकी प्रतिभा मैं निखार आएगा। धन से जुडी समस्याओं का अंत होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से सर्दी जुकाम या मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती है। नौकरी तथा व्यापार मैं किये जा रहे प्रयास सफल होंगे। आखिरी दिनों में परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है।