साप्ताहिक राशिफल


1
मेषAries
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह चल रही समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सकता है। प्रेम-सम्बन्धो से जुड़े पहलुओं मैं आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। व्यापारी वर्ग के जातको को अपने व्यापार से अच्छी मात्रा मैं लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है। स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी तकलीफ बनी रह सकती है। अचानक धन लाभ की स्तिथियाँ सामने आ सकती है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


2
वृषभTaurus
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ यह सप्ताह आपको चल रही उलझनों मैं कमी होती नज़र आएगी। रूके तथा अटके कार्यो को गति प्राप्त होगी। स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। विदेश यात्रा की योजना बन सकती है। संतान के साथ बढ़िया समय व्यतीत कर सकते है। वैवाहिक जीवन मैं चल रही परेशानिया मैं राहत मेहसूस कर सकते है। व्यावसायिक धन लाभ की प्राप्ति के अच्छे आसार बन सकते है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


3
मिथुनGemini
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह नौकरी पेशा वर्ग के जातको को कार्यस्थल तथा निजीजीवन में कुछ बदलाब देखने को मिल सकते है। प्रेम-सम्बन्धो को लेकर स्तिथियाँ अच्छी हो सकती है तथा जातको के चल रहे इन रिश्तो को विवाह की मंजूरी मिल सकती है। धन लाभ की प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते है। संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने कार्यक्षेत्र मैं अच्छी सफलता मिलेगी। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


4
कर्कCancer
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह किसी पुरानी चली आ रही समस्या मैं राहत मिल सकती है। किसी भी प्रकार के जमीन -जायदाद तथा मकान से सम्बंधित कार्यो मैं आपको सफलता प्राप्त होगी। माता से लाभ तथा सुखो की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते आप अपने साज-सज्जा के ऊपर अधिक व्यय कर सकते है तथा घर के लिए किसी प्रकार के सामान की खरीदारी कर सकते है। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।


5
सिंहLeo
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा अपने पराक्रम के सहारे सभी कार्यो को पूर्ण करेंगे। आपके अटके हुए धन के मिलने के आसार नज़र आ सकते है। भाई-बहनो का भरपूर सहयोग इस हफ्ते आपको प्राप्त होगा। जो जातक नौकरी के लिए प्रयासरत है उनको अच्छी नौकरी मिल सकती है। सुखो मैं वृद्धि होगी तथा अपने रहन-सहन पर ज्यादा ध्यान देंगे। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


6
कन्याVirgo
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह धनलाभ के लिहाज से यह हफ्ता बहुत अच्छा व्यतीत होगा कई कार्यो के द्वारा आपको धन प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन के लिए ये हफ्ता बहुत अच्छा जा सकता है। व्यापारिक लोगो को लाभ मिल सकता है तथा अपने व्यापार मैं नए कार्य सम्मलित कर सकते है। पढ़ाई कर रहे जातको को कुछ परेशानिया मिल सकती है। आपकी आर्थिक स्तिथि मैं वृद्धि के अच्छे योग है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


7
तुलाLibra
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह के उत्तर्राद्ध मैं नौकरी तथा व्यापार से सम्बंधित किसी यात्रा पर जा सकते है। पुरानी चल रही कोई बीमारी ठीक होती नज़र आएगी। इस हफ्ते आप अपने लिए कुछ कपडे तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी पर खर्चा कर सकते है। वैवाहिक जीवन मै एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव में वृद्धि हो सकती है। आपके बैंक बेलेन्स मैं बढ़ोत्तरी के अच्छे अवसर बन सकते है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


8
वृश्चिकScorpio
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह धन की स्तिथि अच्छी बन सकती है। इस हफ्ते यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है। नए लोगो से संपर्क हो सकते है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है। अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते है। व्यापारिक तथा नौकरी वर्ग के जातको के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कोई जरूरी डिसीजन ले सकते है। हफ्ते के मध्य से आप अपने आप मैं एक नयी अनुभूति को महसूस करेंगे। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


9
धनुSagittarius
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह आपके मान -सम्मान मैं बढ़ोत्तरी हो सकती है। भाग्य के सहयोग के चलते आपके कार्य पूर्ण होते रहेंगे। नौकरी तथा व्यापार की तलाश मैं भटक रहे जातको को सफलता प्राप्त हो सकती है। व्यापार से सम्बंधित लोगो को धन लाभ की प्राप्ति के योग है। पढ़ाई कर रहे जातको को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते है। माँ तथा मकान से सम्बंधित कार्यो मैं सफलता मिल सकती है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


910
मकरCapricorn
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ यह सप्ताह नौकरी वर्ग के जातको के लिए अच्छा व्यतीत रहने वाला हो सकता है। आय के नए श्रोत उभर कर सामने आ सकते है। धार्मिक कार्य तथा तंत्र मंत्र मैं झुकाव बढ़ सकता है। नए लोगो के साथ संपर्क बढ़ सकते है जो लाभदायक रहेंगे। संतान के प्रति प्रेम बढ़ सकता है तथा उनके द्वारा सहयोग मिल सकता है। नसों से सम्बंधित किसी बीमारी से परेशान रह सकते है। सुख सुबिधाओं की चीजों पर खर्च कर सकते है। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


911
कुंभAquarius
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ इस सप्ताह आपका भाग्य आपको पूर्ण सहयोग प्रदान करने वाला रहेगा। नौकरी कर रहे जातको को लाभ की प्राप्ति हो सकती है तथा कार्यस्थल पर नयी जिम्मेदारियाँ मिल सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। घर की साजसज्जा के लिए कुछ खरीदारी कर सकते है। भाइयों के साथ मनमुटाव उभर सकता है। पढ़ाई कर रहे जातको के लिए हफ्ता अच्छा व्यतीत होगा। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।


912
मीनPisces
27 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक साप्ताहिक राशिफल ॐ यह सप्ताह पढ़ाई कर रहे जातको के लिए राहत देने वाला बना रह सकता है। पुराने किये गए निवेशों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पुरानी चल रही किसी बीमारी मैं राहत मिल सकती है। हफ्ते के मध्य भाग से आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस कर सकते है। तथा एक नयी सोच के साथ सभी कार्यो मैं आगे बढ़ सकते है। पुरानी चल रही सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान होने लगेगा। कलाशांतिज्योतिष प्रभुश्रीरामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं।