साप्ताहिक राशिफल


1
मेषAries
मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक के लिए नौकरी और व्यापार तथा छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी यात्रा के योग बन सकते है। राजनीतिक्षेत्र से जुड़े जातको के लिए हफ्ता लाभ देने बाला बना रहेगा। आपकी प्रतिभा मैं निखार आएगा। धन से जुडी समस्याओं का अंत होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से सर्दी जुकाम या मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती है। नौकरी तथा व्यापार मैं किये जा रहे प्रयास सफल होंगे। आखिरी दिनों में परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है।


2
वृषभTaurus
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातको को अपनी चल रही परेशानियों का समाधान प्राप्त होगा। इस हफ्ते आपको सभी कार्यो मैं मानसिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बने रहेंगे,वाहन इत्यादि चलाते समय साबधानी रखे ,चोट चपेट आशंका बन सकती है। मकान जमीन के कार्यो से धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है। छात्रों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। जीवन साथी से संबन्ध मधुर होंगे,ननिहाल पक्ष से फायदा मिल सकता है।


3
मिथुनGemini
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको को अपने पराक्रम के बल पर धन लाभ की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य ठीक ठाक बना रहेगा,लेकिन पेट से सम्बन्धित कोई विकार परेशान कर सकता है। नौकरी कर रहे जातको को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्य बिना अबरोध के पूर्ण होंगे। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नया वाहन की खरीदारी कर सकते है। जीवन साथी के साथ तालमेल बना कर चले उचित रहेगा।


4
कर्कCancer
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्तहा कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्तिथि मजबूत बन सकती है। इस हफ्ते आपको कोई परेशानी और चिंता तो बनी रहेगी, लेकिन जल्द ही उसका समाधान भी प्राप्त हो सकता है। धन को लेकर कोई आपकी मदद के लिए आगे आ सकता है। व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता लाभ देने बाला बना रहेगा। भाई बहेनो का सहयोग मिलेगा। सेहत को लेकर कोई लापरवाही न बरते ,प्रेम प्रसंग को लेकर स्तिथियाँ अच्छी बनी रहेगी।


5
सिंहLeo
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ यह सप्तहा सिंह राशि के जातको के लिए अच्छा रहेगा। आत्मविश्वास मैं वृद्धि होगी। आपकी आय तथा जमा धन राशि मैं बढ़ोत्तरी के योग बने रहेंगे। नौकरी में स्तिथियाँ पहले से और अच्छी होगी अगर नौकरी की तलाश में तो वह प्राप्त हो सकती है। इस हफ्ते व्यापारिक क्षेत्र से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक लोगो के साथ आनंद और खुशियों के पल व्यतीत करेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी खान पान का ध्यान रखे।


6
कन्याVirgo
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातको की शुरुआत खर्चो से हो सकती है। आपके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना होगी तथा सामाजिक क्षेत्र मैं मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्यो से जुड़े व्यापारियों को अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कोई अच्छी खबर आपकी ख़ुशी बड़ा सकती है। सेहत ठीक रहेगी अगर कोई ब्लड प्रेसर के मरीज है तो दवाई समय से ले। क्रोध तथा चीड़ चिडेपन से दूर रहे अच्छा रहेगा।


7
तुलाLibra
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। अपनी जमा पूंजी को लेकर कोई निर्णय ले सकते है। आपके द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंशा होगी। आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस हफ्ते आप अपनी सुख सुविधाओं को और अच्छा करने पर खर्च कर सकते है। नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्तिथिया और मजबूत होगी। छात्रों के लिए हफ्ता अच्छा बना हुआ है। पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वाह मन से करेंगे।


8
वृश्चिकScorpio
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ यह सप्ताह वृश्चिक राशि के जातको के लिए ठीक ठाक बना रहेगा। मान सम्मान मैं वृद्धि होगी। नौकरी मैं उच्च पद की प्राप्ति के योग बन सकते है। धन को लेकर स्तिथियाँ सुधरेगी तथा अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम मैं भागीदारी हो सकती है। वैवाहिक तथा पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। हफ्ते का अंत में कुछ खर्च बढ़ सकता है। सेहत ठीक ठाक बनी रहेगी।


9
धनुSagittarius
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातको के भाग्य का विकास होगा तथा किये जा रहे कार्य सफल होंगे। किस्मत का भरपूर साथ होने से आपको कार्यक्षेत्र मैं सफलता जल्दी प्राप्त होगी। नौकरी पेशा वर्ग के लोगो को अपने बॉस से तारीफ मिल सकती है। जॉब से सम्बन्धित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। निजी सुखो मैं वृद्धि संभव है। अचानक गुप्त धन लाभ होगा। किसी धार्मिक संस्था से जुड़ सकते है तथा धार्मिक कार्यो पर खर्च होगा।


910
मकरCapricorn
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के नौकरी कर रहे जातको के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। शुरुआत मैं स्वास्थ्य गड़बड़ बना रह सकता है। जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा तथा उस पर खर्च भी हो सकता है। व्यावसायिक लाभ के लिए नए श्रोत उपलब्ध हो सकते है। अहंकार का त्याग करे अन्यथा कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है। व्यर्थ के खर्चे हो सकते है अतः खर्च पर ध्यान दे। परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है।


911
कुंभAquarius
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ यह सप्ताह कुम्भ राशि बालो के लिए जो निजी व्यापार करते है के लिए अच्छा साबित सिद्ध होगा। व्यापारिक वर्ग को धन लाभ होने से संचय धन मैं वृद्धि होगी। कॅरिअर के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा जा सकता है। नयी जॉब अप्लाई के लिए हफ्ता अच्छे रिसल्ट दे सकता है पूर्ण लाभ उठाये। सरकार से जुड़े कार्य लाभ दे सकते है। स्वास्थ्य का ध्यान रखे सिरदर्द की समस्या हो सकती है। छात्रों को अधिक परिश्रम से सफलता मिलेगी।


912
मीनPisces
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ यह सप्ताह मीन राशि के जातको को शत्रुओं से सावधान रहना पड़ेगा। कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। नौकरी तथा व्यापरिक क्षेत्र मैं आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी सफलता प्राप्त होगी। व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहे। इस हफ्ते आप अपने जीवन साथी तथा लव पार्टनर के साथ कही घूमने का प्लान बना सकते है। छोटी दूरी की यात्राएं होती रहेगी। खर्च भी बना रहेगा। शारीरिक थकबाट बनी रह सकती है।