साप्ताहिक राशिफल 13-19 नवंबर 2023

मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातको को कामकाज से सम्बंधित कुछ परेशानी बनी रह सकती है। हफ्ते की शुरुआत मैं व्यर्थ के तनाव तथा वाद विवाद से दूर रहने की सलाह रहेगी। माता की सेहत का ध्यान रखे। हफ्ते के मध्य से आपको आराम मिलेगा अचानक धन का लाभ मिल सकता है। शिक्षा सम्बन्धी कार्यो मैं आपको सफलता मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी अगर कोई समस्या है तो वह दूर होगी। परिजनों का सहयोग लाभ देगा।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातको को अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है। नौकरी वर्ग के लिए यह हफ्ता पदलाभ मैं वृद्धि देने वाला रहेगा। व्यापारिक स्थिति इस हफ्ते सामान्य बनी रहेगी। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। हफ्ते के मध्य मैं आलस्य आपको परेशान कर सकता है। इस हफ्ते धन प्राप्ति हेतु स्तिथि अच्छी बनी रहेगी। संतान से सहयोग मिलेगा तथा प्रेम-प्रसंग के मामलों मैं सफलता मिलेगी।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको की आर्थिक स्तिथि बहुत अच्छी रहेगी। इस हफ्ते धन का लाभ आपको मिलेगा तथा धन से जुडी दिक्क़ते दूर होगी। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते सेहत सम्बन्धी समस्या आपको परेशान कर सकती है। कार्यक्षेत्र मैं इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिल सकते है। हफ्ते का अंतिम भाग भागदौड़ तथा धन खर्च वाला रहेगा।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्तहा कर्क राशि के जातको को शुभफलों की प्राप्ति मिलेगी। धन लाभ को लेकर स्तिथि इस हफ्ते अच्छी बनी रहेगी। इस हफ्ते आपको अपने परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। इस हफ्ते आपकी जमापूंजी मैं वृद्धि होने की सम्भावना रहेगी। सेहत का ध्यान रखे पेट का कोई रोग आपको दिक्क्त दे सकता है। कार्यक्षेत्र मैं इस हफ्ते आपका मान सम्मान बढ़ सकता है। धार्मिक कार्यो मैं भाग ले सकते है।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्तहा सिंह राशि के जातको को शुरुआत मैं धन खर्च का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र मैं इस हफ्ते आपको संयम के साथ कार्य करना लाभ देगा। कार्यक्षेत्र मैं सहकर्मियों तथा अधिकारी के साथ सामंजस्य बना कर चले। इस हफ्ते कोई पुराना अटका हुआ धन आपको मिल सकता है। इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन मैं आनदं बना रहेगा। किसी व्यापारिक प्रपोजल से आपको लाभ मिल सकता है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्तहा कन्या राशि के जातको को दैनिक कार्यो मैं सफलता मिलेगी। इस हफ्ते आपकी दैनिक आय मैं वृद्धि देखने को मिल सकती है। कामकाज के सिलसिले मैं दौड़भाग बनी रह सकती है। जीवनसाथी द्वारा आपको लाभ मिलेगा। संतान की कोई समस्या परेशान कर सकती है। छात्रों के लिए हफ्ता थोड़ा परिश्रम वाला रहेगा। इस हफ्ते भाग्य का साथ मिलने से आपको अचानक कोई लाभ प्राप्त हो सकता है।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्तहा तुला राशि के जातको को कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी वर्ग द्वारा अच्छे लाभ मिल सकते है। इस हफ्ते कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा व्यतीत होगा। छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा। हफ्ते के मध्य भाग मैं अचानक धन वृद्धि के योग रहेंगे। संतान के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। हफ्ते का अंतिमभाग कुछ खर्च तथा कार्यो मैं समस्या दे सकता है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्तहा वृश्चिक राशि के जातको के लिए अच्छे लाभ प्राप्ति के योग बन रहे है। आर्थिक लाभ के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा बना रह सकता है। इस हफ्ते आपको अचानक धन प्राप्ति के योग उत्पन्न हो सकते है। कार्यक्षेत्र मैं आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी। अधिकारी वर्ग से रिस्ते मजबूत होंगे। इस हफ्ते आपके मान सम्मान मैं वृद्धि के योग रहेंगे। संतान के लिए समय अच्छा बना रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन मैं प्रेम भाव बना रहेगा।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्तहा धनु राशि के जातको को शुरुआत मैं कोई शारीरिक तथा मानशिक तकलीफ परेशान कर सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं आपको अच्छे लाभ प्राप्त होने की सम्भावना रहेगी। व्यापर से जुड़े जातक कोई नया कार्य शुरू कर सकते है। भाई बहनो का सहयोग आपको इस हफ्ते मदद देगा। धार्मिक कार्यो मैं रूचि अधिक रहेगी। कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी तथा सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्तहा मकर राशि के जातको को कोई व्यापारिक लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव मैं वृद्धि देखने को मिल सकती है। हफ्ते के मध्य भाग मैं आपको दैनिक जीवन मैं कुछ दिक्क़ते मिल सकती है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे शारीरिक थकावट वनी रह सकती है। धन का व्यय होगा। संतान से सहयोग मिलेगा।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ इस सप्तहा कुम्भ राशि के जातको को अपने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते कुछ व्यर्थ के खर्च आपको परेशान कर सकते है। इस हफ्ते भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा तथा आपका पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा। कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता आपको लाभ दे सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग मैं कामकाज को लेकर भाग दौड़ अधिक हो सकती है। सेहत का ध्यान रखे।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ इस सप्तहा मीन राशि के जातको की कार्यक्षेत्र में कार्यो को लेकर स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं बनी रहेगी। इस हफ्ते धन सम्बन्धी मामलों मैं आपको कुछ अच्छे समाचार मिल सकते है। संतान को लेकर कुछ दिक्क़ते आपको हो सकती है। इस हफ्ते जीवनसाथी द्वारा आपको लाभ मिल सकता है। माता का सुख मिलेगा तथा छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा। किसी शुभ कार्य हेतु धन का व्यय संभव है।